वर्ल्ड कप में बदइंतजामी! ICC के दो अध‍िकारी नपे? ये है मामला

13 JUL 2024

Credit: ICC, Getty, AP 

न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अव्यवस्थ‍ित आयोजन के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. 

आईसीसी के इवेंट हेड क्रिस टेटली और मार्केटिंग एंड कम्युन‍िकेशन के जनरल मैनेजर क्लेयर फरलोंग ने श्रीलंका के कोलंबो में आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन से पहले इस्तीफा दिया है. 

कोलंबो में ICC की एनुअल कॉन्फ्रेस में इस महत्वपूर्ण आयोजन का अव्यवस्थित संचालन चर्चा का मुख्य विषय होने वाला था. 

क्रिकबज के अनुसार, ICC के कुछ अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि इस्तीफे T20 वर्ल्ड  2024 की वजह से नहीं है, बल्क‍ि उन्होंने पिछले कमर्श‍ियल साइक‍िल के अंत के साथ कई महीने पहले इस्तीफा दे दिया था. 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वे अमेरिका में T20 वर्ल्ड कप तक एक स्मूथ ट्रांज‍िशन करने के लिए रुके थे. सूत्र ने कहा कि टेटली और फरलोंग एनुअल कॉन्फ्रेंस का भी हिस्सा होंगे. यह सम्मेलन 19 से 22 जुलाई तक होगा।

वहीं क्रिकेटनेक्स्ट की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है यूएसए लीग के दौरान हुए खर्चों ने आईसीसी को नाराज कर दिया है. इसमें प्लान‍िंग की कमी और बजट से अधिक खर्च की भरपाई के लिए टिकटों की कीमतों में वृद्धि पर सवाल उठाए गए हैं. 

अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करना, खास तौर पर न्यूयॉर्क में, इसके लिए दोनों अध‍िकारी तैयारी में शामिल थे. 

ध्यान रहे न्यूयॉर्क में एक मॉड्यूलर स्टेडियम बनाया गया था, जो गेंदबाजों के लिए बहुत ज्यादा अनुकूल होने और कम स्कोर वाले मुकाबले के कारण चर्चा का केंद्र बन गया था. 

न्यूयॉर्क ने अमेरिका में 16 में से आठ मैचों की मेजबानी की. हालांकि भारतीय टीम ने अपने चार पहले राउंड के ग्रुप स्टेज गेम में से तीन खेलने के बावजूद पिचों के व्यवहार पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन पूर्व क्रिकेटरों ने इसकी व्यापक आलोचना की थी. 

ग्रुप स्टेज के तुरंत बाद, न्यूयॉर्क में नसाऊ काउंटी स्टेडियम को ध्वस्त कर दिया गया. मॉड्यूलर स्टेडियम को टी20 वर्ल्ड कप इंक नामक एक संगठन द्वारा रिकॉर्ड समय में बनाया गया था.