भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को सीरीज का पहला वनडे मैच खेला गया.
Photos: Getty/BCCIटीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
Photos: Getty/BCCIऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श ने ताबड़तोड़ 81 रनों की पारी खेली और बड़े शॉट लगाए.
Photos: Getty/BCCIअपनी पारी में मिशेल मार्श ने सिर्फ 65 बॉल में ये रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे.
Photos: Getty/BCCIमार्श की पारी में 5 छक्के भी शामिल रहे, यानी 81 में से 70 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही आए.
Photos: Getty/BCCI31 साल के मिशेल मार्श बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने अबतक 70 वनडे में 1895 रन बनाए हैं.
Photos: Getty/BCCIबता दें कि भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से वनडे सीरीज में हराया है और अब वनडे सीरीज खेली जा रही है.
Photos: Getty/BCCI