ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रचा इतिहास, सहवाग का 12 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

11 NOV 2023

Credit: Getty/ICC

ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया.

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने नाबाद 177 रन बनाए. मार्श ने 132 गेंदों की पारी में 17 चौके और 9 छक्के लगाए. 

मिचेल मार्श अब बांग्लादेश के खिलाफ किसी वर्ल्ड कप मुकाबले में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

मार्श ने भारत के वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सहवाग ने 2011 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 175 रन बनाए थे.

वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह सबसे सफलतम चेज रहा. इससे पहले उसने इसी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 292 रनों का टारगेट चेज कर लिया था.

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी, जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका से होना है.

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका का मुकाबला 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.