अवॉर्ड जीतते ही कंगारू खिलाड़ी हुआ रोमांटिक, पत्नी को किया Kiss

01 FEB 2024

Credit: ICC/CA/Getty

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल नवंबर में भारत को हराकर छठी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. 

ऑस्ट्रेलिया टीम की खिताबी जीत में मिचेल मार्श की भी अहम भूमिका रही थी.  मार्श ने विश्व कप 2023 के दौरान 10 मैचों में 49 की औसत से 441 रन बनाए थे.

अब मिचेल मार्श को एलेन बॉर्डर मेडल से नवाजा गया है. यह अवॉर्ड पूरे साल शानदार प्रदर्शन करने वाले कंगारू खिलाड़ी को दिया जाता है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के पुरस्कार समारोह के दौरान जब मिचेल का नाम पुकारा गया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मिचेल ने अपनी वाइफ ग्रेटा को Kiss किया.

मार्श ने साल 2023 में कुल पांच टेस्ट मैचों में 67.50 की औसत से 540 रन बनाए. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 20 मैच खेलकर 47.66 की औसत से 858 रन बनाए.

मिचेल मार्श ने पिछले साल अप्रैल के महीने में ग्रेटा मैक के साथ शादी की थी. मिचेल मार्श ने शादी के चलते आईपीएल 2023 के दौरान कुछ दिनों की छुट्टी भी ली थी. 

मार्श ने आईपीएल के पिछले सीजन में 9 मैच खेलकर 170 रन बनाने के साथ ही 12 विकेट भी चटकाए थे.