शादी के बाद बदली इस क्रिकेटर की किस्मत, अब करेगा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी

शादी के बाद बदली इस क्रिकेटर की किस्मत, अब करेगा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी

Aajtak.in

7 August 2023

Credit:: Social Media/ Getty 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया.

टीम की कप्तानी ऑलराउंडर मिचेल मार्श संभालेंगे. मार्श को एरॉन फिंच की जगह टी20 कप्तान बनाया गया है, जिन्होंने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

देखा जाए तो 31 वर्षीय मिचेल मार्श की किस्मत इस साल काफी जोर मार रही है. अप्रैल के महीने में मिचेल मार्श ने ग्रेटा मैक के साथ शादी की थी.

शादी के बाद मिचेल मार्श ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार खेल दिखाया था. फिर एशेज सीरीज में भी उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया.

अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का कप्तान भी बना दिया गया. फैन्स का मानना है कि शादी के बाद मिचेल मार्श की किस्मत अच्छी चली है.

मिचेल मार्श ने शादी के चलते आईपीएल 2023 के दौरान कुछ दिनों की छुट्टी भी ली थी. मार्श ने आईपीएल के पिछले सीजन में 9 मैच खेलकर 170 रन बनाने के साथ ही 12 विकेट भी चटकाए थे.

मार्श की वाइफ ग्रेटा मैक 'द फार्म मार्गरेट रिवर कंपनी' की सह-निदेशक हैं. ग्रेटा ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी से कॉमर्स विषय में स्नातक किया हुआ है.