27 JAN 2025
Credit: Getty/BBL
होबार्ट हरिकेंस ने बिग बैश लीग (BBL) 2024-25 का खिताब जीत लिया है. होबार्ट ने पहली बार BBL खिताब जीता है.
27 जनवरी (सोमवार) को खेले गए फाइनल में होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी थंडर्स को 7 विकेट से हराया.
देखें वीडियो
होबार्ट की इस खिताबी जीत में सलामी बल्लेबाज मिचेल ओवेन की अहम भूमिका रही.
ओवेन ने सिर्फ 42 गेंदों पर 108 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के और 6 चौके शामिल रहे.
ओवेन ने इस दौरान सिर्फ 39 गेंदों पर शतक पूरा किया. बिग बैश लीग के इतिहास का ये संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक रहा.
ओवेन ने क्रेग सिमंस की बराबरी कर ली, जिन्होंने जनवरी 2014 में पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की थी.
देखें वीडियो
बेलेरिव ओवल में खेले गए मुकाबले में सिडनी थंडर ने सात विकेट पर 182 रन बनाए. जवाब में होबार्ट ने 14.1 ओवरों में ही टारगेट हासिल कर लिया.