पुणे टेस्ट में टीम इंड‍िया पर भारी पड़ा धोनी का स्प‍िनर, कोहली-सरफराज द‍िखे पस्त

23 May 2024

Credit: PTI/Getty

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जारी है. यह मुकाबला 24 अक्टूबर से शुरू हुआ. 

आज (25 अक्टूबर) मैच का दूसरा द‍िन है. मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाए.

जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम की हालत खराब दिखी, मैच के दूसरे दिन पहले सेशन में न्यूजीलैंड ने 91 रन के अंदर भारत के छह विकेट गिरा दिए. 

इस दौरान भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा नासूर म‍िचेल सेंटनर बने, ज‍िन्होंने पहली पारी में 53 रन देकर 7 व‍िकेट हास‍िल किए. 

सेंटनर के 7 व‍िकेट्स में शुभमन गिल, कोहली, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, अश्विन, बुमराह, आकाश दीप शामिल रहे. 

न्यूजीलैंड की टीम की ओर से ग्लेन फ‍िल‍िप्स को 2 तो ट‍िम साउदी को 1 सफलता मिली. 

भारतीय टीम की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाध‍िक 38 रनों की पारी खेली. वहीं यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 30-30 रनों का योगदान दिया. 

यहां ध्यान रहे कि कि म‍िचेल सेंटनर को बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम में मौका नहीं मिला था. 

उन्हें इस मैच में इंजर्ड हुए मैट हेनरी की जगह खेलने का मौका मिला, जिन्होंने बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट झटके थे. 

सेंटनर की बात की जाए तो वह आईपीएल में धोनी की CSK टीम से खेलते हैं. वह 18 IPL मैचों में 15 विकेट झटक चुके हैं. वहीं उनके नाम 70 रन हैं. 

टेस्ट में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 10/119 एजाज पटेल वानखेड़े 2021 7/23 रिचर्ड हेडली वेलिंगटन 1976 7/53 मिचेल सेंटनर पुणे 2024 * 7/64 टिम साउदी बेंगलुरु 2012 7/65 साइमन डूल, वेलिंगटन 1998

पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिचेल सेंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के

पुणे टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह.