18 DEC 2024
न्यूजीलैंड ने नए व्हाइट बॉल कैप्टन (ODI और T20I ) की घोषणा कर दी है. इस तरह केन विलियमसन के उत्तराधिकारी पर मुहर लग गई है.
Credit: Getty, AP, Social Media
केन मामा के नाम से मशहूर केन विलियमसन की जगह अब मिचेल सेंटनर वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान बने हैं.
ध्यान रहे विलियमसन ने कई वर्षों तक तीनों फॉर्मेट में ब्लैक कैप्स की कप्तानी की थी.
हाल ही में केन ने जून में आईसीसी पुरुष टी 20 वर्ल्ड कप के समापन के बाद व्हाइट बॉल टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.
सैंटनर इस महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे.
फिरकी के उस्ताद सैंटनर अपनी नई भूमिका से बेहद खुश हैं और इस नई चुनौती के लिए तैयार हैं.
सैंटनर के लिए अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फरवरी में पाकिस्तान में वनडे सीरीज भी उनकी कप्तानी की परीक्षा होगी.
मिचेल सैंटनर का इंटरनेशनल रिकॉर्ड 30 टेस्ट, 74 विकेट, 1066 रन 107 वनडे, 108 विकेट,1370 रन 106 टी20, 117 विकेट, 710 रन