क्रिकेट पर फिर कोरोना का साया, वायरस की चपेट में आया ये क्रिकेटर

12 JAN 2024

Credit: Getty/BCCI/IPL

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 12 जनवरी से शुरू हुई है. टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले ही मेजबान न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका लगा है.

ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) की तरफ से बयान जारी करके इस बात की जानकारी दी गई है.

बयान में कहा गया है, 'मिच सेंटनर कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती टी20 के लिए ऑकलैंड नहीं गए हैं. आने वाले दिनों में उनकी निगरानी जारी रहेगी और वह अकेले ही हैमिल्टन स्थित अपने घर जाएंगे.'

सेंटनर जबतक कोविड19 से उबरते नहीं हैं, तब तक वो मैदान पर नहीं लौट पाएंगे. सेंटनर के बीमार होने से न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

बाएं हाथ के ऑलराउंडर सेंटनर भी विपक्षी टीमों को परेशान करने में माहिर हैं. सेंटनर ने न्यूजीलैंड के 25 टेस्ट, 104 वनडे और 93 टी20 मैच खेले हैं.

मिचेल सेंटनर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 259 विकेट दर्ज हैं. साथ ही उन्होंने 2767 रन भी बनाए हैं.

31 साल के सेंटनर ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 विकेट झटके थे. सेंटनर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हैं.