IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी का छलका दर्द, टूटे दिल से कहा- अब तक फ्रेंचाइज से...

4 Nov 2024

Getty, PTI, AFP, BCCI, AP

IPL 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले रिटेंशन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए. IPL विनिंग कप्‍तान श्रेयस अय्यर को भी रिलीज कर दिया.

KKR ने ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क को भी रिटेन नहीं किया. उनको पिछली नीलामी में 24.75 करोड़ में खरीदा था. वो IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे.

KKR ने रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह  को रिटेन करने का फैसला लिया. रिलीज होने के बाद स्टार्क का दिल टूट गया है.

द डेली टेलीग्राफ के अनुसार स्‍टार्क ने अब हैरान करने वाला खुलासा किया है. वो इस बात से निराश हैं कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी. 

स्‍टार्क ने कहा- मुझे अभी तक उनसे कोई जवाब नहीं मिला है. ये फ्रेंचाइजी क्रिकेट है, इसलिए हैदराबाद के लड़कों (पैट कमिंस और ट्रेविस हेड) को छोड़कर बाकी सभी ऑक्‍शन में होंगे.

IPL 2024 में स्टार्क ने 13 मैचों में 17 विकेट लिए थे. फाइनल में उन्होंने 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए और टीम को चैम्पियन बनाया था. स्टार्क प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

मिचेल स्टार्क के अलावा डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श समेत कई अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिटेन ना किए जाने के बाद ऑक्‍शन में उतरेंगे.