'एक दिन में टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने का दम सिर्फ भारत में...', ऑस्ट्रेलियाई स्टार हुआ कायल

13 Mar 2025

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर ली है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

9 मार्च को दुबई में हुए फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीत लिया.

बड़ी बात यह रही कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी. उसने बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड (2 बार) और ऑस्ट्रेलिया को हराया.

अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक बयान दिया और कहा कि भारतीय टीम में एक दिन में टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने का दम है.

दरअसल, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टी20 टीम अलग है. जबकि रोहित की कप्तानी में वनडे और टेस्ट टीम अलग है. तीनों फॉर्मेट में भारत मजबूत है.

वनडे और टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम इस समय ICC रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज है. जबकि टेस्ट में तीसरे पायदान पर है.

इसी के कायल स्टार्क ने एक यूट्यूब चैनल FanaticsTV पर कहा- कोई भी देश ऐसा नहीं कर सकता, जो भारतीय टीम कर सकती है.

स्टार्क ने कहा- वह (भारत) अकेला देश है, जो एक ही दिन में टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने का दम रखता है.

उन्होंने कहा- वह (भारत) एक दिन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच खेल सकता है.