'भारतीय कप्तान को हटाएं, युवा को कमान दें...', मिताली ने जमकर निकाली भड़ास

16 Oct 2024

Getty, AFP, AP, Social Media

भारतीय टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम 4 में से 2 ही मुकाबले जीत सकी.

8 साल में पहली बार हुआ ऐसा जब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज को पार नहीं कर पाई. हार के बाद पूर्व कप्तान मिताली राज जमकर बरसीं.

मिताली भी हार से निराश हुईं और उन्होंने जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने यहां तक कह दिया कि हरमनप्रीत कौर को कप्तानी से हटा देना चाहिए.

41 साल की पूर्व कप्तान मिताली ने कहा- यदि सेलेक्टर्स बदलाव करने का फैसला करते हैं, तो मैं किसी युवा को कप्तान बनते देखना पसंद करूंगी.

मिताली ने कहा- यही वो सही समय है. अगर आप और ज्यादा देरी करेंगे (कप्तान बदलने में), तो हमारे सामने एक और यानी अगला वर्ल्ड कप आ जाएगा.

उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि पिछले दो, तीन साल में मैंने इस टीम में कोई प्रगति नहीं देखी. मुझे लगता है कि सबसे अच्छी टीम को हराने के लिए हमेशा तैयारी की जाती है.

'ऐसा लगता है हम बाकी टीमों को हराने पर ही ठहर जा रहे हैं. हम इसी में खुश हैं. बाकी सभी टीमों ने प्रगति की है. जैसे साउथ अफ्रीका. लेकिन हमने नहीं की.'