5 Oct 2024
Credit: Getty/ICC
आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है.
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया.
इस मुकाबले के दौरान क्रिकेटर मिचेल स्टार्क अपनी वाइफ एलिसा हीली को सपोर्ट करने पहुंचे.
एलिसा हीली इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रही हैं. हीली विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
एलिसा हीली अब तक ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के साथ 6 टी20 वर्ल्ड कप और दो वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं.
जबकि उनके पति मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के साथ चार आईसीसी खिताब जीते हैं.
इसमें दो वनडे वर्ल्ड कप (2015, 2023), एक टी20 वर्ल्ड कप (2021) और एक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (2023) खिताब शामिल है.
यानी इस कपल (एलिसा हीली और मिचेल स्टार्क) ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 12 आईसीसी खिताब जीते हैं.