9 MAY 2024
Credit: Instagram/ Puma/IPL
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 9 मई तक 58 मैच खेले जा चुके हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 8 मई को हुए मैच के बाद आईपीएल की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.
वहीं आईपीएल में अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना दूसरी टीमों पर डिपेंड है.
इसी बीच RCB की टीम का एक वीडियो प्यूमा (PUMA) ने शेयर किया है. जिसमें पूरी RCB की टीम मौज मस्ती करती दिख रही है.
वीडियो में एक जगह विराट कोहली बर्गर खाते हुए दिख रहे हैं, उनके पास ही दिनेश कार्तिक (DK) भी खड़े हैं.
44 सेकंड के इस वीडियो में कोहली की प्लेट में बर्गर और फ्रेंच फ्राइज दिख रही हैं. कोहली DK को फ्रेंच फ्राइज खाने के लिए देते हैं.
पर दिनेश कार्तिक कोहली के सामने हाथ जोड़ लेते हैं और इसे लेने से मना कर देते हैं.
वीडियो में एक जगह कोहली ने मजाकिया अंदाज में मोहम्मद सिराज से कहा- मियां थोड़ा पोज दो, क्या वेटर बन रहा है तू बिल्कुल ही...
वहीं एक जगह कोहली ने रजत पाटीदार का भी मजाक उड़ाया, जब वो जमीन पर टेप रिकॉर्डर लेकर बैठे हुए थे.
इस वीडियो में एक जगह RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी काफी फनी एक्टिविटी करते हुए नजर आए.