24 Feb 2025
विराट कोहली और WWE स्टार ग्रेट खली से लेकर खेल के कई दिग्गज प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचते रहते हैं. उनके कई वीडियो भी वायरल होते हैं.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
इस बार भजन मार्ग यूट्यूब चैनल से एक वीडियो शेयर किया गया, जो वायरल हो रहा है. इसमें महाराज जी एक नए खेल के बारे में जानकर हैरान हो गए हैं.
दरअसल, एकांतिक वार्ता में इस बार एक MMA (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) फाइटर भी पहुंचे. उन्होंने अपने खेल के बारे में बताया और सवाल भी पूछा.
फाइटर ने पूछा- उनके खेल में प्रतिद्वंद्वि को मारना या बेहोश करना होता है. हाथ पैर भी तोड़ देते हैं. तो अपने अंदर बल और अग्नि लाने के लिए किसकी पूजा करूं?
तब महाराज जी ने कहा- हम तो ऐसा खेल पसंद नहीं करते हैं. ऐसे खेल नहीं होने चाहिए. हार-जीत वाले खेल तो ठीक, मगर हाथ-पैर ही तोड़ दे. उसको मार डाले.
महाराज जी ने कहा- इस विषय में हम सलाह नहीं देंगे. हम ऐसे देवता को नहीं जानते जो दूसरों को मारे. हम तो ऐसे देवता को जानते हैं जो दूसरों को बचाते हैं.
वीडियो...