वर्ल्ड कप में VIRAL हुई मॉडल ने फिर मचाया धमाल, देखें PHOTOS

Aajtak.in/Sports

19  June 2023

Credit: Getty, Social Media

फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022 ) में इवाना नोल (Ivana Knoll) काफी चर्चा में रही थीं.

उनकी लुक की वजह से उन्हें 'वर्ल्ड कप सेक्स‍िएस्ट फैन' तक कहा गया था.

इवाना रविवार को क्रोश‍िया का स्पेन के ख‍िलाफ नेशनल लीग फाइनल का मैच देखने के लिए गई थीं.

नीदरलैंड्स के रोटरडैम में हुए इस मैच में स्पेन ने क्रोश‍िया को पेनल्टी शूट आउट में श‍िकस्त दी.

डेलीमेल के मुताबिक, क्रोश‍िया का सपोर्ट करने पहुंची इवाना का मैच का रिजल्ट देखकर दिल टूट गया.

इवाना कतर में हुए फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 में अपनी पहनावे के कारण खूब चर्चा में रही थीं.

खुद को मिली इतनी ज्यादा अटेंशन पर उन्होंने दिसंबर में कहा था, 'मैं सबके साथ मस्ती करती हूं, मुझे लगता है कि लोग मुझे इसल‍िए पसंद करते हैं क्योंकि मैं अच्छी दिखती हूं.' 

इवाना ने आगे कहा था, 'मैं किसी से भी मिलने में दिलचस्पी नहीं रखती हूं, मेरा इरादा लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है.'

इवाना ने \अपना दुख भी साझा किया. वह बोलीं- 'मुझे हर जगह फैन्स प्यार करते हैं. पर, मेरे साथ मेरे दोस्त कैमरे की वजह से नहीं बैठते, वे दूसरी सीटों पर चले जाते हैं'

इवाना सोशल मीडिया पर भी खूब पॉपुलर हैं. उनके 33 लाख से अध‍िक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं.

वह सोशल मीडिया पर स्विम कलेक्शन से जुड़े प्रोडक्ट को भी एंडोर्स करती हैं.