इस स्टार क्रिकेटर ने फिर लिया संन्यास, कहा- मैसेज आया तो डिलीट कर दूंगा

Aajtak.in/Sports

1 August 2023

Credit: Getty/ECB

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को ओवल टेस्ट मैच में 49 रनों से शिकस्त दी. इसके चलते दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज 2-2 से बराबर रही.

यह टेस्ट इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के करियर का आखिरी मैच तो रहा ही. मुकाबला खत्म होने के बाद मोईन अली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

मोईन अली ने कहा, 'अब दोबारा स्टोक्स की ओर से मैसेज आया तो मैं उसे डिलीट कर दूंगा. मेरे लिए बस इतना ही था. टेस्ट में वापसी करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा. मैंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी भी इतना अच्छा नहीं खेला था.'

मोईन कहते हैं, 'उन्होंने मुझसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराया. मैं कोई शिकायत नहीं कर रहा हूं. मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का आनंद लिया. यह शानदार रहा.'

मोईन अली ने सितंबर 2021 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. फिर इस एशेज सीरीज के जरिए उन्होंने दोबारा टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी.

एशेज सीरीज के शुरू होने से पहले बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच चोटिल हो गए, जिसके बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने मोईन अली को टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए मनाया था.

मोईन ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में तीन विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई. 36 साल के मोईन ने 68 टेस्ट मैचों में 3094 रन बनाने के लिए अलावा 204 विकेट चटकाए.