Aajtak.in/Sports
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी दोनों के बीच तकरार देखने को मिली है.
बाबर आजम को लेकर आमिर और आफरीदी आमने-सामने आए हैं. यह मामला पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से जुड़ा है.
दरअसल, PSL के दौरान गेंदबाज आमिर ने बाउंड्री लगने पर निराश होकर बाबर आजम की तरफ गेंद फेंक दी थी.
इस पर आफरीदी ने कहा था- उन्होंने बॉल फेंकने की घटना पर आमिर को चेतावनी दी थी और दोबारा ये नहीं करने को कहा था.
आफरीदी के मुताबिक, उन्होंने कहा था- अगर आप पाकिस्तान के लिए खेलते हैं, तो क्या इस घटना के बाद बाबर की आंखों में देख पाएंगे?
अब इस पर आमिर ने कहा- आफरीदी का मैसेज मिला, पर वो बाबर वाले मामले पर नहीं था. उन्होंने मेरी गेंदबाजी की तारीफ की थी और चोट के बारे में पूछा था.
आमिर ने कहा- 'आप बाबर का सामना कैसे करेंगे' जैसी बातें मैसेज में नहीं थी. बाबर को उकसाने से क्या नुकसान है? या इससे मुझे क्या नुकसान हुआ?
आमिर बोले- मुझे नहीं पता कि जब आफरीदी ने ऐसा कहा तो वह क्या सोच रहे थे. वो जल्दी कोई बयान दे देते हैं. उन्होंने गलती से ऐसा कहा होगा.
आमिर ने कहा, 'बाबर और मेरे बीच आपसी समझ और सम्मान है. उन्होंने कभी भी मेरे बारे में बुरा नहीं कहा और मेरी तरफ से भी ऐसा ही है.