11 June 2024
Getty, AFP, PTI, Social Media
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार (6 जून) को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रनों से करारी शिकस्त दी.
मैच में पाकिस्तान टीम 120 रनों का टारगेट भी चेज नहीं कर सकी थी. इसके बाद उसकी जमकर आलोचना हो रही है.
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर और पूर्व टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज भी भड़क गए और जमकर खरी-खोटी सुनाई.
हफीज ने बगैर नाम लिए संन्यास से वापस लौटे मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम पर निशाना साधा और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भी लताड़ा.
हफीज ने कहा- ये (PCB) लालच में डील करके लाए हैं. 3 ऐसे बंदे जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर दिया है. कोई भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना चाहता.
हफीज ने PTC स्पोर्ट्स चैनल पर कहा- उन्होंने (आमिर-इमाद) 6 महीने पहले पाकिस्तान के लिए खेलने से मना कर दिया था, क्योंकि लीग क्रिकेट खेलनी थी.
हफीज बोले- इस समय कोई लीग नहीं हो रही है, तो उन्होंने वर्ल्ड कप खेल लिया. PCB ने घरेलू क्रिकेटर्स को एकदम खराब मैसेज दिया है.
वीडियो...