भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है.
बुधवार (27 दिसंबर) के मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम 245 रनों पर ऑलआउट हुई. केएल राहुल ने शानदार शतक जमाया.
इस शतक के साथ ही केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका में जाकर इतिहास रच दिया है. खासकर सेंचुरियन के मैदान पर.
बता दें कि केएल राहुल का बतौर विकेटकीपर यह करियर का पहला टेस्ट मैच है और इसमें उन्होंने शतक लगाकर धूम मचा दी.
साथ ही राहुल सेंचुरियन में सबसे ज्यादा 2 शतक लगाने वाले भी पहले विदेशी प्लेयर बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2021 में शतक जमाया था.
कैफ ने कहा- नंबर-6 पर शतक मारना आसान काम नहीं है. बेहद मुश्किल कंडीशन, गीला पिच, सीमिंग कंडीशन और भारतीय टीम दिक्कत में थी.
कैफ बोले- केएल राहुल आप खड़े रहे. क्या ऐतिहासिक पारी खेली. ये सही काम करते है कि अपना मुंह बंद रखो और बल्ला चलाओ. बल्ले से रन निकालो.