पाप धोने के लिए संगम में डुबकी लगाएंगे सिक्सर किंग युवी और कैफ? VIDEO

27 Oct 2024

Instagram/mohammadkaif87

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और सिक्सर किंग युवराज सिंह की दोस्ती आज भी मजबूत है. उन्होंने मिलकर कई दमदार पारियां खेली हैं.

इसी बीच युवी घुमने के लिए अपने दोस्त कैफ के शहर प्रयागराज पहुंच गए. कैफ ने अपने घर और शहर में युवराज सिंह का जोरदार स्वागत किया है.

कैफ ने फोटो और वीडियो शेयर किए हैं. एक वीडियो फ्लाइट का है, जिसमें कैफ प्रयागराज के बारे में बताते हैं कि संगम में डुबकी लगाने से पाप धुल जाते हैं

कैफ पूछते हैं कि इलाहाबाद के बारे में क्या जानते हैं? इस पर युवी कहते हैं- यही कि हमारे साथ एक अंडर-19 का प्लेयर (कैफ) था. हमारा इंडिया अंडर 19 का कैप्टन वो इलाहाबाद से था.

'उसके साथ हम इंडिया खेले. नेटवेस्ट फाइनल में अच्छी पारी खेली. इलाहाबादी दोस्त ने हमको मैच जिताया. अपने को इलाहाबाद का इतना ही आइडिया. अमिताश बच्चन, इलाहाबाद से हैं.'

फिर कैफ कहते हैं- इलाहाबाद की चाट खिलानी है आपको मुझे, इलाहाबाद में पतंगबाजी बहुत फेमस है. पतंगबाजी करानी है. इलाहाबाद में कंपनी बाग है, वहां वॉक करते हैं.

'हमारा बचपन वहां बिता है. वहां प्रैक्टिस करके निकले हैं.' युवी के पूछने पर कैफ कहते हैं, ' वहां वॉक कर लेंगे और संगम में डुबकी लगाने से पापों का प्रायश्चित होता है.'

युवराज सिंह कहते हैं, 'बस मेरे ही पाप हैं, बाकी सबके पाप तो धुले हुए हैं. हमारे साथ आपभी आएंगे तो अच्छा होगा.' कैफ-युवी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.