अफगान‍िस्तान के क्रिकेटर का संन्यास का ऐलान, चैम्प‍ियंस ट्रॉफी होगा आख‍िरी टूर्नामेंट 

8 NOV 2024

Credit: Getty, ACB, PTI

अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं. 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने शुक्रवार को क्रिकबज से इस बात की पुष्टि की. 

नसीब ने कहा- नबी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास ले रहे हैं और उन्होंने बोर्ड को अपनी इच्छा बता दी है. 

उन्होंने कहा- नबी ने कुछ महीने पहले मुझसे कहा था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपना वनडे करियर खत्म करना चाहते हैं और हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं. 

नसीब ने यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वो अपने टी20 करियर को जारी रखेंगे, अब तक की फ‍िलहाल यही योजना है. 

39 साल के नबी ने अफगानिस्तान के लिए अपना पहला एकदिवसीय मैच 2009 में खेला और स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक बनाकर अपनी छाप छोड़ी. 

उन्होंने 165 एकदिवसीय मैचों में 27.30 की औसत से 3549 रन बनाए और 171 विकेट भी लिए. 

शारजाह में चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में नबी ने शानदार 82 रन बनाए थे. नबी ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 

मोहम्मद नबी का इंटरनेशनल क्रिकेट कर‍ियर 3 टेस्ट, 33 रन, 8 विकेट 165 वनडे, 3549 रन, 171 विकेट 129 टी20, 2165 रन, 96 विकेट