14 FEB 2024
Credit: Getty, PSL
पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम और उनके साथी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो चर्चा में हैं.
यह वीडियो पीएसल ट्रॉफी 2024 के लॉन्च के दौरान का है. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बाबर आजम से उनका मैरिज प्लान पूछ लिया.
इस इवेंट के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर से रिजवान ने पूछा कि आपकी शादी कब हो रही है.
इसके बाद 29 साल के बाबर भी कहां चुप रहने वाले थे, उन्होंने रिजवान से कहा- तू मुझे अकेले में मिल, फिर बताऊंगा.
इस दौरान इस इवेंट को होस्ट कर रहीं एंकर जैनब अब्बास ने भी बाबर से उनके मैरिज प्लान पर बोलने का निवेदन किया.
बाबर ने इसके बाद कहा- ये इधर सबकी हो गई है, शक्लें देखें ना सबकी. यह सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे.
दरअसल, रिजवान ने इस महीने की शुरुआत में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर स्पेस सेशन के दौरान भी बाबर आजम से यही सवाल पूछा था.
बाबर आजम पीएसएल 2024 (PSL 2024) में पेशावर जाल्मी का नेतृत्व करेंगे, उनके नेतृत्व में टीम ने पिछले सीजन के एलिमिनेटर 2 में जगह बनाई थी. जहां उन्हें लाहौर कलंदर्स से चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
बाबर आजम ने पीएसएल 2024 से पहले अपनी तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप पोस्ट करके फैन्स को अपनी ट्रेनिंग की झलक दिखाई.
पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत 17 फरवरी से हो रही है. वहीं फाइनल मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा.