Aajtak.in
Credit: Instagram/ruutu.131
पाकिस्तानी टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है
इस वायरल वीडियो में स्टार क्रिकेटर रिजवान अमेरिका में सड़क किनारे नमाज पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं
दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और रिजवान इस समय अमेरिका में मौजूद हैं
बाबर और रिजवान ऐसे पहले क्रिकेटर बने हैं, जिन्होंने हावर्ड के एग्जिक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम में हिस्सा लिया.
यह प्रोग्राम बॉस्टन में 31 मई से 3 जून के बीच हुआ, जिसमें खेल जगत की कई बड़ी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया.
इसी बीच रिजवान का यह वीडियो सामने आया है. वीडियो में इस स्टार प्लेयर की कार भी खड़ी दिख रही है.
दरअसल, रिजवान कार से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बीच में कार रोककर सड़क किनारे नमाज पढ़ी.
पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर रिजवान ने हाल ही में हावर्ड में एक लेडी टीचर को कुरआन तोहफे में दिया था
बता दें कि पाकिस्तान टीम को सितंबर में एशिया कप और उसके बाद भारत दौरे पर वनडे वर्ल्ड कप खेलना है.