बेवकूफाना अंदाज में आउट हुआ ये पाकिस्तानी स्टार, आप भी होंगे हैरान

31  अगस्त 2023

Credit: GETTy/social media

एशिया कप 2023 का आगाज हो गया है. पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया.

मुल्तान में हुए इस ओपनिंग मैच में मेजबान पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों के अंतर से हराया.

मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद का जलवा दिखा. दोनों ने शानदार शतक जमाए.

बाबर ने 131 गेंदों पर 151 रनों की पारी खेली. जबकि इफ्तिखार ने 71 गेंदों पर नाबाद 109 रन बनाए.

मगर इसी मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपने बेवकुफाना अंदाज के कारण विकेट गंवा बैठे.

रिजवान ने अच्छी शुरुआत की और 50 गेंदों पर 44 रन बनाए. मगर फिफ्टी से पहले ही वो रन चुराने के चक्कर में आउट हो गए.

पारी के 24वें ओवर में रिजवान रन के लिए दौड़े, लेकिन उनकी नजरें फील्डर की तरफ थीं और बैट हवा में था.

तभी दीपेंद्र सिंह ने डायरेक्ट हिट मारी. स्टम्प पर बॉल लगी तब रिजवान का एक पैर और बैट क्रीज के अंदर थे मगर दोनों हवा में ही थे.

यदि रिजवान का बैट जमीन पर होता तो वो बच सकते थे, लेकिन उनकी बेवकूफी की वजह से ही विकेट गंवा दिया.