19 NOV 2024
Credit: PTI, BCCI, Instagram
मोहम्मद शमी आगामी सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में बंगाल की गेंदबाजी की अगुआई करेंगे.
वहीं युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज सुदीप कुमार घरामी को टूर्नामेंट के लिए कप्तान बनाया गया है.
मध्य प्रदेश के खिलाफ हाल ही में संपन्न रणजी ट्रॉफी मैच में सात विकेट लेने वाले शमी के शामिल होने से टी20 टूर्नामेंट में बंगाल की संभावनाओं को काफी बल मिलेगा.
बंगाल की क्रिकेट टीम शनिवार को राजकोट में पंजाब के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
ऐसे में सवाल है कि आखिर मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में जगह कब मिलेगी.
हालिया रणजी प्रदर्शन के बाद यह माना जा रहा था कि रोहित शर्मा के साथ शमी एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट में शामिल होंगे.
इससे पूर्व पीटीआई की रिपोर्ट में बताया शमी को बंगाल टी20 टीम में शामिल करना बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले उनके फिटनेस आकलन का हिस्सा है.
एक साल बाद अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेल रहे 34 वर्षीय शमी ने अपने बाएं पैर की अकिलीज टेंडन इंजरी के लिए सर्जरी करवाई थी.
सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ और मैच खेलें.
ताकि यह जांचा जा सके कि उनका शरीर कई मैचों के बाद भी मैच में टिक पाता है या नहीं, भले ही यह व्हाइट बॉल टूर्नामेंट हो.
मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. उनका आखिरी मैच वर्ल्ड कप फाइनल था.
34 साल के मोहम्मद शमी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे. वो दर्द के बावजूद इस टूर्नामेंट में खेले थे.
शमी ने अपने एक दशक से अधिक के करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं.