20 JUL 2024
Credit: Instagram
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आखिरकार अपने और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से जुड़ी अफवाहों पर कमेंट किया है.
सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले कई फेक पोस्ट में इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि शमी और सानिया शादी करने वाले हैं.
दोनों ही स्टार खिलाड़ियों को लेकर सोशल पर फर्जी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पेश की गई थीं. इसे ही लेकर स्टार खिलाड़ी शमी ने एक इंटरव्यू में इस बात का जवाब दिया.
शमी से इन अफवाहों के बारे में पूछा गया, इस पर उन्होंने ऑनलाइन ऐसी खबरें फैलाने वालों की कड़ी आलोचना की.
तेज गेंदबाज ने लोगों से सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने से बचने को कहा और यहां तक कहा कि इस तरह के मीम्स मनोरंजन तो करते हैं, लेकिन ये नुकसानदेह भी हो सकते हैं.
शमी ने इस इंटरव्यू में कहा, 'मैं सभी से सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से पेश आने और ऐसी बेबुनियाद खबरें फैलाने से बचने का आग्रह करता हूं.'
वर्ल्ड कप 2023 के स्टार गेंदबाज शमी ने कहा- अजीब ही है और है क्या उसमें, जबरदस्ती किया है, पर क्या करें? फोन खोलो तो अपना ही फोटो दिखाता है.
शमी ने आगे कहा- लेकिन मैं एक ही चीज बोलना चाहूंगा, किसी को नहीं खींचना चाहिए ऐसा, आज आप वेरिफाइड पेज नहीं हैं, आपका एड्रेस नहीं है, तो आप बोल सकते हैं.
शमी ने इस दौरान यह भी कहा कि मैं एक ही चीज बोलना चाहूंगा अगर आप में दम है तो वेरिफाइड पेज से बोलकर दिखाओ, फिर हम बताते हैं.
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम से बाहर हैं, उन्होंने एड़ी की सर्जरी करवाई थी. अब शमी ने नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब शुरू कर दिया है.
शमी को लेकर उम्मीद है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.