हाल में क्रिकेटर मोहम्मद शमी के घर में दोहरी खुशखबरी आई. अव्वल तो शमी को अर्जुन अवॉर्ड मिला
वहीं उनके छोटे भाई मोहम्मद कैफ को बंगाल की टीम से पहला रणजी ट्रॉफी (फर्स्ट क्लास मैच) मैच खेलने का मौका मिला.
इसी बीच मोहम्मद कैफ अपने पहले रणजी मैच में यूपी के खिलाफ 12 जनवरी को कानपुर में खेलने उतरे.
कैफ ने फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में 5.5 ओवर्स में 14 रन देकर 4 विकेट लिए, नतीजतन यूपी की टीम 60 रन पर ऑलआउट हो गई.
शमी ने इस दौरान इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने भाई की गेंदबाजी की तारीफ की.
27 साल के कैफ तेज गेंदबाज हैं, उन्होंने बंगाल के लिए 9 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 12 विकेट और 23 रन हैं.
वहीं कैफ के भाई शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 7 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे.
शमी इंजर्ड चल रहे हैं, इस कारण वो फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों की टीम से भी वो बाहर हैं.