शमी के घर में खुशखबरी, छोटे भाई मोहम्मद कैफ को मिला बड़ा मौका 

7 जनवरी 2023

Credit: Getty, Instagram

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के घर में खुशखबरी आई है. 

शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ को बंगाल की टीम से रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला है. 

शमी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी, इस पोस्ट में शमी इमोशनल दिखे.

शमी ने इस पोस्ट में लिखा- आखिरकार लंबे संघर्ष के बाद, आपको बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी कैप मिल गई, चीयर्स, ग्रेट अचीवमेंट, बधाई हो, मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. 

शमी ने इस पोस्ट में कैफ को संबोध‍ित करते हुए लिखा कि अपना 100% दें और कड़ी मेहनत जारी रखें और अच्छा प्रदर्शन करते रहें. 

कैफ ने जवाब में लिखा थैंक्यू भइया जी. 27 साल के कैफ तेज गेंदबाज हैं, उन्होंने बंगाल के लिए 9 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 12 विकेट और 23 रन हैं. 

शमी के इस पोस्ट पर इरफान पठान ने भी मोहम्मद कैफ को बधाई दी. वहीं गुजरात टाइटन्स ने लिखा बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां शुभानअल्लाह. 

मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 7 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे. पर शमी हाल में साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज में फिट ना होने के कारण नहीं खेल पाए थे.