शमी की गेंद पर चारों खाने चित हुआ बल्लेबाज... उड़े होश और स्टम्प, VIDEO

17 NOV 2024

Credit: PTI/BCCI/Getty

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगभग एक साल बाद मैदान पर धांसू वापसी की है.

शमी ने बंगाल की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में कुल 7 विकेट लिए.

शमी में बल्ले से भी कमाल किया और बंगाल की दूसरी पारी में 36 गेंदों पर 37 रन  बनाए.

शमी के इस ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बंगाल ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 11 रनों से जीत हासिल की.

शमी ने मैच के दौरान मध्य प्रदेश की दूसरी पारी में रजत पाटीदार को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया.

पाटीदार गेंद की स्पीड से पूरी तरह बीट हुए, जब तक वो बल्ला नीचे लाते गेंद स्टम्प को तबाह कर चुकी थी.

शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था, हालांकि उन्होंने अब अपनी फिटनेस साबित कर दी है.

अब उन्हें एडिलेड टेस्ट की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा जा सकता है. एडिलेड टेस्ट 6 दिसंबर से होना है.

मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंड‍िया से बाहर हैं. उनका आख‍िरी मैच वर्ल्ड कप फाइनल था. 

शमी ने वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अपनी दाह‍िनी एड़ी की सर्जरी करवाई थी. इसके बाद से वह क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हो गए. 

शमी ने अपने एक दशक से अध‍िक के करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं.