मोहम्मद शमी की कब होगी टीम इंडिया में वापसी... खुद शेयर किया अपडेट

15 Sep 2024

Credit: Getty/BCCI

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी के चलते काफी महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. 

शमी आखिरी बार नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए खेले थे.

अब शमी ने कमबैक को लेकर बड़ा बयान दिया. शमी ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से पहले 100 प्रतिशत फिट होना चाहते हैं. शमी ने दावा किया है कि वह टीम में वापसी करने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन कोई जोखिम नहीं लेंगे.

शमी ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के वार्षिक पुरस्कार समारोह में कहा, 'मैंने पहले ही गेंदबाजी शुरू कर दी है, लेकिन मैं तब तक वापसी नहीं करना चाहता जब तक मैं शत प्रतिशत फिट नहीं हो जाता. मैं भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं.'

शमी कहते हैं, 'मैं जितना मजबूत होकर वापस लौटूंगा, मेरे लिए उतना ही बेहतर होगा. मैं जल्दबाजी नहीं करना चाहता और फिर से चोटिल होने का जोखिम नहीं उठाना चाहता. चाहे वह बांग्लादेश, न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हो.'

मोहम्मद शमी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे. वो दर्द के बावजूद इस टूर्नामेंट में खेले थे. शमी ने अपने एक दशक से अध‍िक के करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं. 

अक्टूबर में भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज खेलेगी. इसमें शमी की वापसी हो सकती है.

हालांकि इसके लिए शमी को फिटनेस साबित करने होगा. न्यूजीलैंड सीरीज से ठीक पहले रणजी ट्रॉफी शुरू होगा, जिसमें शमी बंगाल के लिए मैच खेलकर फिटनेस साबित कर सकते हैं.