शमी ने की थी सुसाइड की कोशिश? दोस्त ने कहा- रात को मैं उठा तो वो बालकनी में खड़े थे

24 July 2024

Getty, PTI, AP, Social Media

चोट से ठीक होकर अब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं. वो अभी NCA में रिहैब कर रहे हैं.

शमी के जीवन में एक दौर ऐसा भी आया था, जब उन पर पत्नी हसीन जहां ने पाकिस्तान से मैच फिक्सिंग और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे.

तब शमी ने सुसाइड की भी कोशिश की थी. हालांकि शमी और हसीन जहां अभी अलग रहते हैं और दोनों के बीच कोर्ट में केस भी चल रहा है.

शमी के जिगरी दोस्त और खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सुसाइड के मामले में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि मैच फिक्सिंग का आरोप काफी गंभीर था.

उमेश ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा-  शमी तब काफी जूझ रहे थे. जब पाकिस्तान से फिक्सिंग के आरोप लगे और उस जांच शुरू हुई, तो वो टूट गए थे.

उमेश बोले- शमी ने कहा कि सब कुछ बर्दाश्‍त कर सकता हूं, पर देश से विश्वासघात का आरोप नहीं. वो उस रात कुछ बड़ा करना चाहता थे (अपनी जिंदगी को खत्‍म).

उमेश ने उस रात के बारे में कहा- सुबह के करीब चार बजे थे, जब मैं पानी पीने के लिए उठा. मैं किचन में जा रहा था, तभी मैंने देखा कि शमी बालकनी में खड़े थे. हम 19वें फ्लोर पर रहते थे.

उमेश बोले- मैं समझ गया कि क्‍या होने वाला है. मुझे लगता है कि वो रात शमी के करियर की सबसे लंबी थी. एक दिन मैसेज आया कि शमी को क्लीन चिट मिल गई है.

विधायक और जिगरी दोस्त उमेश ने कहा- मैसेज मिलने के बाद शमी शायद उस दिन उससे ज़्यादा खुश थे, जितना वो वर्ल्‍ड कप जीतने पर होते.