11 Dec 2024
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल टीम का सफर खत्म हो चुका है. टीम को क्वार्टरफाइनल में बड़ौदा के खिलाफ 41 रन से हार मिली.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
मगर टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. हालांकि वो क्वार्टरफाइनल में कुछ खास नहीं कर पाए.
बड़ौदा के खिलाफ शमी ने 4 ओवर में 43 रन देकर सिर्फ 2 विकेट लिए. मगर इसके साथ ही उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं.
शमी इस फॉर्मेट में 200 विकेट लेने वाले 34वें खिलाड़ी बन चुके हैं. वहीं अब शमी के नाम टी20 में 200, लिस्ट ए में 200 और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 200 विकेट पूरे हो चुके हैं.
शमी इस तरह क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. उनके अलावा सिर्फ दो पेसर्स जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार ही ऐसा कर सके हैं.
तेज गेंदबाज शमी ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से भारतीय टीम के लिए मैच नहीं खेला है. वो लगातार चोट से जूझ रहे हैं.
खबर है कि वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच में भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं. मगर अब भी BCCI और मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर बनाए हुए है.