11 JAN 2025
Credit: Getty/BCCI/X/PTI
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए बेताब हैं. शमी नियमित रूप से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं.
शमी बीसीसीआई की मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं. बाएं घुटने में सूजन के चलते शमी हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे.
अब शमी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज या चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के जरिए भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.
टीम इंडिया में वापसी को लेकर शमी का इमोशनल बयान सामने आया है. शमी का इस दौरान दर्द भी छलका. शमी ने कहा कि उनका जीवन काफी कठिन रहा है.
शमी ने आनंद बाजार पत्रिका से कहा, 'अगर ऊपर वाला चाहे तो सब कुछ संभव है. एक खिलाड़ी के लिए खेल ही सब कुछ है. इसके बिना जीवन अधूरा लगता है. अगर मैं गेंद नहीं उठा सकता तो मैं जीवन का आनंद कैसे ले सकता हूं?'
शमी ने आगे कहा, 'इतना मैं कह सकता हूं कि जीवन बहुत कठिन रहा है. देश के लिए खेलना ही मोटिवेशन के लिए काफी है. मैं अपने रिहैब के दौरान हर दिन भारत की जर्सी को देखता था.'
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन में देरी हो सकती है. पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति 12 जनवरी तक कोर टीम (अस्थायी) की घोषणा करेगी.
लेकिन अब इसमें एक सप्ताह की देरी हो सकती है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा 18 या 19 जनवरी को की जा सकती है.