18 Aug 2024
Credit: Getty/CAN/BCCI
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का काफी सपोर्ट करता है.
बीसीसीआई ने अफगानिस्तान को तीन ग्राउंड (लखनऊ, ग्रेटर नोएडा और कानपुर) अलॉट किए थे. ताकि अफगानिस्तान टीम अपने घरेलू मैच वहां खेल सके.
बीसीसीआई ने नेपाल टीम की मदद को हाथ बढ़ाया. नेपाली खिलाड़ियों को बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में ट्रेनिंग करने की मंजूरी दी.
नेपाल की टीम त्रिकोणीय सीरीज खेलने के लिए कनाडा जाने से पहले दो सप्ताह के लिए एनसीए में अभ्यास कर रही है. इस श्रृंखला में कनाडा और नेपाल के साथ ओमान की टीम भी भाग लेगी.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एनसीए में रिहैब कर रहे हैं. शमी नेपाली खिलाड़ियों को एनसीए में बॉलिंग टिप्स देते नजर आए.
नेपाल ने अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत में कुछ अभ्यास मैचों में भाग लिया था. टीम ने इस दौरान वापी में गुजरात और बड़ौदा के खिलाफ खेला था.
शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम से बाहर हैं. उन्हें दाईं एड़ी में चोट लगी थी और इसी साल फरवरी में सर्जरी हुई है.
शमी ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है, लेकिन उन्हें टीम से बाहर रखा है. ऐसे में उनकी वापसी पर सस्पेंस बना हुआ है.