23 Aug 2024
Credit: Getty/Instagram
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं.
शमी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
उस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.
शमी अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
इसी बीच मोहम्मद शमी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो नए लुक में नजर आ रहे हैं.
शमी ने फेमस हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम से नया हेयरकट लिया है. शमी का यह नया लुक बॉलीवुड फिल्म 'एनिमल' के हीरो की तरह है.
शमी का नया हेयरकट फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि आलिम हकीम एक सेशन के लिए लगभग 1 लाख रुपये की फीस लेते हैं.
बता दें कि शमी ने कुछ महीने पहले हेयरलाइन को सही करने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट भी कराया था.
बूट को दिए इंटरव्यू में आलिम ने ये बात कही थी. आलिम ने विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के हेयर को भी स्टाइल किया था.
शमी की दाईं एड़ी में चोट लगी थी और इसी साल फरवरी में सर्जरी हुई. मोहम्मद शमी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे. वो दर्द के बावजूद इस टूर्नामेंट में खेले थे.
शमी ने अपने एक दशक से अधिक के करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं.