'AUS के ख‍िलाफ नहीं खेलूंगा...', शमी बेबुन‍ियाद खबरों पर उखड़े 

3 OCT 2024

Credit: Getty, AP, BCCI, PTI 

मोहम्मद शमी ने एक सोाशल मीडिया पोस्ट कर उन रिपोर्टों पर सवाल उठाया है, ज‍िसमें यह कहा गया कि वह ऑस्ट्रेल‍िया दौरे पर टीम इंड‍िया में नहीं होंगे. 

शमी ने इस पोस्ट में लिखा- इस तरह की बेबुनियाद अफवाहें क्यों? मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और रिकवर होने के लिए अपना बेस्ट कर रहा हूं. 

स्टार गेंदबाज ने इस पोस्ट में आगे लिखा- ना तो बीसीसीआई ने और ना ही मैंने इस बात का उल्लेख किया है कि मैं बॉर्डर गावस्कर सीरीज (ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ) से बाहर हूं. 

शमी ने इस दौरान अनुरोध करते हुए लिखा- मैं चाहता हूं कि जनता ऐसी खबरों पर ध्यान न दें. कृपया थम जाएं और ऐसी झूठी झूठी खबरें न फैलाएं, खासकर मेरे बयान के बिना. 

मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंड‍िया से बाहर हैं. उनका आख‍िरी मैच वर्ल्ड कप फाइनल था. 

शमी ने वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अपनी दाह‍िनी एड़ी की सर्जरी करवाई थी. इसके बाद से वह क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हो गए. 

34 साल के मोहम्मद शमी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे. वो दर्द के बावजूद इस टूर्नामेंट में खेले थे.

शमी ने अपने एक दशक से अध‍िक के करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं.