शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी कर ली है. शोएब की ये तीसरी शादी है.
शोएब मलिक और सना की शादी के बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी छाए हुए हैं.
शमी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीरों में शमी पगड़े पहने हुए हैं और वह दूल्हे की तरह दिख रहे हैं.
शमी ने खुद ही फोटोज शेयर की थीं. शमी ने लिखा था, 'मेरे सभी दोस्तों को धन्यवाद. आप लोग मुझे बहुत अच्छा फील करा रहे हैं.'
शमी की फोटोज पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. फैन्स ने पूछा कि शमी भाई शादी करने जा रहे हो क्या.
मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां साल 2018 से अलग रह रहे हैं. हसीन ने शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.
शमी चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही कोई सीरीज नहीं खेल सके हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन वो फिट नहीं हो सके.
शमी इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भी टीम का पार्ट नहीं हैं. उनके तीसरे टेस्ट के लिए फिट होने की संभावना है.
शमी ने वर्ल्ड कप में 7 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके थे. इसके बाद उनके टखने में चोट लगी है.