22 Aug 2024
Getty, PTI, AP, Social Media
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो नए लुक में नजर आ रहे हैं.
शमी का यह नया लुक फेमस हेयर स्टाइलिस आलिम हकीम ने दिया है. शमी का यह नया लुक बॉलीवुड फिल्म 'एनिमल' के हीरो की तरह है.
एनिमन फिल्म में लीड रोल रणबीर कपूर ने निभाया था. वीडियो वायरल होने पर फैन्स ने शमी के इस स्टाइल को रणबीर के एनिमल लुक की तरह बता रहे हैं.
फैन्स ने शमी के लुक की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा कि शमी के आगे रणबीर भी फेल हैं. दूसरे ने लिखा- रणबीर से कहीं ज्यादा अच्छे लग रहे शमी.
वीडियो...
बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले साल भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
शमी को दाईं एड़ी में चोट लगी थी और इसी साल फरवरी 2024 में उनकी सर्जरी भी हुई है. वो रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं.
शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी कर सकते हैं. इससे पहले शमी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं.