Aajtak.in/Sports
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ब्रेक पर हैं. शमी को विंडीज दौरे के लिए रेस्ट दिया गया है.
शमी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. शमी की वाइफ हसीन जहां ने इस क्रिकेटर के खिलाफ साल 2018 में जादवपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई थी.
फिर शमी के खिलाफ 2019 में अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसके खिलाफ शमी ने याचिका दायर की थी.
निचली अदालत ने शमी को राहत देते हुए मामले पर रोक लगा दी थी. इसके विरोध में हसीन जहां ने कोलकाता हाइकोर्ट का रुख किया था. हाइकोर्ट ने भी शमी के पक्ष में फैसला दिया जिसके बाद हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.
हसीन का कहना था कि 4 साल से ये मामला रुका हुआ है. अब सुप्रीम कोर्ट ने सेशन कोर्ट को आवश्यक निर्देश दिए हैं. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली तीन जजों की पीठ ने कहा कि हसीन जहां की ओर से दर्ज केस पर एक महीने के अंदर फैसला लिया जाए.
ऐसे में अब अलीपुर की सेशन कोर्ट को एक महीने में इस मामले पर फैसला करना होगा. ये देखना होगा कि शमी को कोर्ट से राहत मिलती है या उनकी मुश्किलें बढ़ती हैं.
शमी और IPL में चीयर लीडर रहीं हसीन जहां की मुलाकात 2011 में हुई थी. इसके बाद दोनों ने 2014 में निकाह किया.
शमी और हसीन की एक बेटी भी है. मगर दोनों की जिंदगी में 2018 में भूचाल आ गया. फिलहाल दोनों अलग रह रहे हैं.