पूरा वर्ल्ड कप बेइंतहा दर्द में थे शमी, फिर भी खेले, अब कब होगी वापसी?

22 FEB 2024 

Credit: IPL, Getty, AFP, PTI 

मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. शमी के बाएं टखने में चोट लगी है. उनके टखने की सर्जरी अब ब्रिटेन में होगी. समाचार एजेंसी पीटीआई को बीसीसीआई सूत्र ने इस बात की जानकारी दी. 

33 साल के शमी जनवरी के आखिरी सप्ताह में एंकल (टखने) का स्पेशल इंजेक्शन लेने के लिए लंदन गए, यहां उन्हें बताया गया था कि तीन सप्ताह के बाद, वो हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं और उसके बाद इस इंजेक्शन ले सकते हैं. 

पीटीआई को बीसीसीआई के इस वर‍िष्ठ सूत्र ने बताया कि यह इंजेक्शन अब काम नहीं कर रहा है और अब एकमात्र विकल्प सर्जरी है.  ऐसे में शमी जल्द ही सर्जरी के लिए ब्रिटेन रवाना होंगे. 

ऐसे में शमी आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे, ऐसे में गुजरात टाइटन्स टीम के लिए तगड़ा झटका है. शमी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, वो आखिरी बार नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए खेले थे. 

शमी ने वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 24 विकेट लेकर भारत के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया, वो दर्द के बावजूद इस टूर्नामेंट में खेले थे. उन्हें बॉल‍िंग करते हुए अपनी लैंडिंग में समस्या हो रही थी. लेकिन उन्होंने इसका असर अपने प्रदर्शन पर नहीं पड़ने दिया. 

हाल ही में शमी को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. शमी ने अपने करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 विकेट झटके हैं. 

शमी आईपीएल से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में इस बात की बहुत कम संभावना है कि वो बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (अक्टूबर-नवंबर) के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट मैचों से पहले वापसी कर पाएंगे. 

ऐसे में वो अब सीधे सीधे ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ मार्की अवे सीरीज में खेलते हुए दिख सकते हैं. शमी की सर्जरी होने का मतलब है कि वो अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी नहीं खेल पाएंगे. 

मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में भी धमाकेदार  प्रदर्शन किया था. शमी ने कुल 17 मैचों में 18.64 के एवरेज से सर्वाधिक 28 विकेट अपने नाम किए थे. 

शमी का आईपीएल करियर काफी जबरदस्त रहा है. अब तक उन्होंने 110 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.87 के एवरेज और 8.44 की इकोनॉमी रेट से 127 विकेट चटकाए हैं. शमी ने दो मौकों पर पारी में चार विकेट लिए हैं.