'तेरे साथ खड़े होने पर लोग गालियां देते थे', शमी के बारे में किसने कही ये बात

10 Jan 2024

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों टखने की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं.

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले शमी को हाल ही में अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है. 

इसके बाद शमी ने अपने खास दोस्त उमेश कुमार को वीडियो कॉल किया और उन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिखाया.

उमेश उत्तराखंड के खानपुर से विधायक हैं. इसके बाद शमी ने उमेश की एक पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट को भी लाइक किया.

इस पोस्ट में उमेश ने लिखा- मेरी जान, मुझे याद है वो वक्त जब कुछ लोग मुझे तेरे साथ खड़े होने पर तुझे गाली देने वाले मुझे गालियां दे रहे थे.

उमेश ने लिखा- पर मुझे पता था तू नेक और ईमानदार इंसान के साथ-साथ काबिल खिलाड़ी भी है. आज तूने खुद को तो साबित भी किया है.

उमेश ने लिखा- पर मेरे ऊपर कुछ लोगो द्वारा लगाए गए दाग भी धो दिए. मेरा गर्व मेरा शमी. बता दें उमेश ने इस पोस्ट को पिन करके सबसे ऊपर रखा है.