ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका... नहीं खेल पाएगा ये गेंदबाज

4 Nov 2024

Getty, PTI, AFP, BCCI, AP

भारतीय टीम को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप से हार झेलनी पड़ी है. अब टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया. शमी चोट के बाद NCA में रिहैब पर हैं.

कहा जा रहा था कि शमी जल्द ही रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में बंगाल के लिए खेलते दिखेंगे. इसके जरिए वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बीच में भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं.

वीडियो...

मगर अब फैन्स के लिए निराश करने वाली खबर सामने आ रही है. शमी को बंगाल स्क्वॉड में जगह नहीं मिली. वे घरेलू टीम के लिए रणजी के अगले दो राउंड में नहीं खेल पाएंगे. 

ऐसे में शमी का ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलना भी लगभग मुश्किल हो गया है. बंगाल टीम से बाहर होने का मतलब भारतीय टीम में शमी की एंट्री के लिए अब और ज्यादा इंतजार करना होगा.

बता दें कि शमी अपनी घरेलू टीम के लिए रणजी के अगले दो राउंड में नहीं खेल पाएंगे. यह मैच बेंगलुरु और इंदौर में कर्नाटक व मध्य प्रदेश से खेले जाने हैं. दूसरा फेज 23 जनवरी से होगा.