गले लगाया, शॉपिंग कराई... बेटी से मिलकर भावुक हुए मोहम्मद शमी, VIDEO

02 Oct 2024

Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी बेटी आयरा के साथ नजर आ रहे हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि मोहम्मद शमी बिटिया को सीने से लगाए प्यार लुटा रहे हैं और आयरा भी पिता के कलेजे से चिपकी हुई है

शमी ने लिखा- जब मैंने उसे काफी दिनों बाद देखा तो समय थम सा गया. मैं तुमसे शब्दों से ज्यादा प्यार करता हूं, बेबो. शमी प्यार से आयरा को बेबो कहते हैं.

वीडियो में देख सकते हैं कि शमी बेटी आयरा को मॉल में ले जाते हैं. वहां बिटिया को जमकर शॉपिंग कराते हैं. बेबो को मनपसंद जूते भी दिलाते हैं.

एक सीन आता है, जिसमें शमी हाथ में मोबाइल लिए बिटिया को गले लगाए खड़े दिखते हैं. खुशी भरी मुस्कान लिए आयरा भी पिता के साथ को एंजॉय करती है.

वीडियो...

बता दें शमी अपनी पत्नी हसीन जहां से अलग रहते हैं. हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग, प्यार में धोखा, घरेलू हिंसा समेत कई आरोप लगाए थे.

हसीन ने शमी की फैमिली पर भी कई आरोप लगाए हैं. हालांकि, शमी ने आरोपों से इनकार किया है. अब यह दोनों 2018 से ही अलग रह रहे हैं.