हाल ही में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म हुआ है. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला गया था.
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता था.
इस हार के बाद अहमदाबाद के स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए थे.
मोदी ने इस दौरान वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गले लगाया था.
अब शमी अपने शहर अमरोहा लौटे हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से पीएम मोदी के उस वाकये को लेकर जिक्र किया.
शमी ने कहा- देखिए बहुत जरूरी होता है कि उस समय हम मैच हार चुके थे. जब आपके प्रधानमंत्री प्रोत्साहन देते हैं, तो वो एक अलग ही आत्मविश्वास होता है.
शमी ने कहा- उस समय वैसे ही मनोबल गिरा हुआ होता है, उस समय जब पीएम जैसा व्यक्ति आपके साथ हो तो आत्मविश्वास बढ़ जाता है.