आईपीएल 2023 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गुजरात टाइटन्स के लिए कमाल का खेल दिखा रहे हैं.
शमी ने 11 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं और वह पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं.
अब मोहम्मद शमी की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. यह तस्वीर खुद शमी ने शेयर की थी.
तस्वीर में शमी के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और अभिनेता सोनू सूद नजर आ रहे हैं.
मोहम्मद शमी अपनी पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.
शमी की वाइफ हसीन जहां ने इस क्रिकेटर पर घरेलू हिंसा, मैच फिक्सिंग जैसे संगीन आरोप लगाए थे.
हसीन जहां और शमी का विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. शमी हालांकि सभी आरोपों को नकारते आए हैं.