शमी धमाकेदार वापसी को तैयार, टीम इंड‍िया के लिए आई गुड न्यूज

12 NOV 2024

Credit: PTI, AP, BCCI 

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सर्जरी के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. 

शमी बुधवार से मध्य प्रदेश के खिलाफ आगामी रणजी ट्रॉफी मैच में बंगाल के लिए खेलेंगे. 

ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह भारतीय टीम के लिए यह अच्छी खबर है.  ऐसे में वह टीम इंड‍िया में जल्द वापसी कर सकते हैं. 

शमी पिछले नवंबर में अहमदाबाद में भारत के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से क्रिकेट‍िंग एक्शन से दूर हैं. उनको हाल में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया था. 

वह मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे. 

एक बयान में क्रिकेट एसोस‍िएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने कहा- बंगाल टीम में शमी के शामिल होने से पूरी टीम का मनोबल बढ़ेगा. 

शमी के शामिल होने से बंगाल की टीम मजबूत दिख रही है, जिसका टारगेट रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में जगह बनाना है. 

बंगाल वर्तमान में एलीट ग्रुप सी में 4 मैचों के बाद  8 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है, जिसने कर्नाटक के खिलाफ अपने पिछले मैच में तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल किए थे. 

मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंड‍िया से बाहर हैं. उनका आख‍िरी मैच वर्ल्ड कप फाइनल था. 

शमी ने वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अपनी दाह‍िनी एड़ी की सर्जरी करवाई थी. इसके बाद से वह क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हो गए. 

34 साल के मोहम्मद शमी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे. वो दर्द के बावजूद इस टूर्नामेंट में खेले थे.

शमी ने अपने एक दशक से अध‍िक के करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं.