'डर लगता था...', कोलकाता T20 से पहले शमी का छलका दर्द, VIDEO

22  JAN 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच आज (22 जनवरी) से पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता में हैं. मुकाबला 7 बजे शुरू होगा. 

Credit: PTI, AP, BCCI 

इस मुकाबले में टीम इंड‍िया का स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का कमबैक हो रहा है. शमी से धांसू गेंदबाजी की उम्मीद है. 

शमी की वापसी को देखते ही टीम इंड‍िया का मैनेजमेंट बेहद उत्साह‍ित है. BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने शमी का एक वीडियो शेयर किया.

VIDEO  

इस वीडियो में शमी पतंगबाजी करते हुए नजर आए और अपनी इस हॉबी पर बात की.

वहीं शमी ने पतंगबाजी और क्रिकेट कैसे एक दूसरे से कनेक्टेड हैं, ये बातें भी विस्तार से बताईं. 

इस दौरान शमी ने कहा कि जब आपके रन बन रहे हों या आप विकेट ले रहे हों तो सब आपके साथ होते हैं. 

वहीं र‍ियल टेस्ट वो है जब आपके साथ खराब समय में कौन खड़ा होता है? शमी बोले-टीम इंड‍िया में वापसी के ल‍िए एक साल का इंतजार किया है. 

इस दौरान उन्होंने कहा कि एक समय दौड़ते हुए भी डर लगता था. क्योंकि इंजरी के बाद ऐसे वापसी कर पाना बेहद मुश्क‍िल होता है. 

शमी का कोई आख‍िरी इंटरनेशल मैच भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल था, उसके बाद उन्होंने सर्जरी करवाई थी. 

वहीं शमी टी20 इंटरशेनल में करीब 2 साल 3 महीने बाद खेलने उतरेंगे, उनका आख‍िरी मैच 2022 में इंग्लैंड के ख‍िलाफ टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल था. 

शमी का इंटरनेशनल क्रिकेट कर‍ियर 64 टेस्ट, 229 विकेट, 750 रन 101 वनडे, 195 विकेट, 220 रन 23टी20, 24 विकेट,