शमी को आई बेटी की याद, हुए इमोशनल, बोले- अपने खून को...

10 FEB 2024 

Credit: Getty, Social Media 

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी बेटी आयरा को लेकर दिल छूने वाली बात कही है. 

हसीन जहां से अलग होने के बाद शमी अपनी बेटी आयरा से  ज्यादा बात नहीं कर पाते हैं. 

बेटी आयरा को लेकर एक चैनल पर शमी ने कुछ बातें कहीं, शमी इस दौरान इमोशनल दिखे.

शमी ने नेटवर्क 18 से बातचीत में कहा-अपने बच्चों को कौन परिवार याद नहीं करता है. कई बार सब कुछ आपके हाथों में नहीं होता हैं. 

शमी ने आगे कहा अगर आप मुझसे पूछें कि क्या मुझे उसकी (बेटी) याद आती है तो कोई भी अपना खून नहीं छोड़ सकता हैं. 

शमी ने कहा कि कभी-कभी वो अपनी बेटी से बात कर पाते हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि लम्बे समय से उनकी आयरा से मुलाकात नहीं हुई है.  

मोहम्मद शमी को लेकर पहले उम्मीद थी कि वो इंग्लैंड के ख‍िलाफ सीरीज के बाकी मैच में खेल सकते हैं. लेकिन वो टीम में नहीं हैं. 

शमी वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम से इंजर्ड होने की वजह से बाहर हैं, उन्होंने वर्ल्ड कप में 24 विकेट झटके थे.