02 Oct 2024
Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media
भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. 34 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की चोट उभर आई है.
ऐसे में शमी इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उसके खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं.
शमी पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल 2023 के बाद से बाहर चल रहे हैं. इसके बाद शमी ने एकिलीस टेंडन की सर्जरी करवाई थी.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने टीओआई से कहा- शमी अच्छी लय में तेज गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन NCA में प्रैक्टिस के दौरान घुटने में फिर सूजन आ गई.
उन्होंने बताया- सूजन के कारण तेज गेंदबाज शमी की वापसी में अब 6 से 8 हफ्ते का समय और लग सकता है. वो ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो सकते हैं.
सूत्र ने आगे कहा- शमी ने फिर से गेंदबाजी शुरू कर दी थी और वह वापसी की राह पर नजर आने लगे थे. लेकिन हाल ही में उनके घुटने की चोट फिर से उभर आई.
उन्होंने आगे कहा- बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट पर निगरानी रख रही है और इसे ठीक होने में फिर से काफी समय लग सकता है.